गुप्‍त गोदावरी- जो आज भी अबूझ पहेली बनी है

गुप्‍त गोदावरी- जो आज भी अबूझ पहेली बनी है

Sunday, July 14, 2013

झूमकर बरसी बरखा ने दी तालाबों को संजीवनी

संदीप रिछारिया, महोबा: कम से कम अब तो पानी के लिए सिर नहीं फूटेंगे, अगर यही हाल रहा है तो इस साल क्या आने वाले कई सालों तक महोबा में पानी के लिए किच किच नही होगी। यह और कुछ ऐसे ही जुमले लोगों के मुंह से अनायास ही निकल रहे हैं। इस बार तो पानीदार बुंदेलों को पानी ने भी अपनी पानीदारी दिखा दी है। केवल जून महीने के 12 दिनों के भीतर ही 340 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। इस बारिश के चलते जहां जिले में मौजूद लगभग हर जलाशय की शक्ल बदली सी दिखाई दे रही है, वहीं जिलाधिकारी की पहल पर खोदे गए नए खेत तालाब भी पानी से लबालब भरे दिखाई दे रहे हैं। सिचाई विभाग के तार बाबू नारायण सिंह की मानें तो इस बार की बरसात वास्तव में सुकून देने वाली हो रही है। हो सकता है कि वर्ष 2003 के बाद इस साल सभी तालाब व बंधे पूरी क्षमता से भर जाएं। उन्होंने पिछले साल 600 मिमी पानी गिरा था, वरना पिछले 9 सालों में कभी भी बरसात 500 मिमी से ऊपर हुई ही नहीं। वैसे उस बरसात से कोई ज्यादा फायदा नही मिला, क्योंकि एक दिन में 50 मिमी पानी गिरने के बाद पन्द्रह दिनों के सूखे और तेज धूप ने उस पानी को उड़ा दिया। वह बताते हैं कि अभी शहर के बीजा सागर व कीरत सागर दो ही तालाब हैं जो डेड स्टोरेज के आसपास हैं। इसके अलावा मदन सागर, कल्याण सागर, दसरापुर, अर्जुन बांध, चंद्रावल बांध, कबरई बांध, मझगंवा बांध, उर्मिल बांध, बेलासागर, थाना तालाब, उरवारा तालाब, रैपुरा तालाब, सलारपुर तालाब, रहलिया तालाबों में पानी डेड स्टोरेज क्षमता से आगे बढ़कर दो फिट से लगाकर 8 फिट तक आ चुका है। पानी का लगातार बरसना सुकून दे रहा है। जून के महीने में ही इतनी अच्छी बरसात हो गई है कि नए तालाबों के साथ ही पुराने तालाबों को जल की संजीवनी मिल गई। इस बार नए खेत तालाब खुदवाने का लक्ष्य 100 का था। लगभग सभी तालाबों में भरपूर पानी आ गया है। इससे न केवल किसानों को फायदा मिलेगा बल्कि जलस्तर भी बढे़गा। आने वाले वषरें में किसान और भी तालाब बनाएंगे। जिससे महोबा की पानीदारी और बढ़ सके।-अनुज कुमार झा, डीएम तालाबों में पानी की स्थिति .. 1 जुलाई मदन सागर - 5.25 फिट कीरत सागर- डेढ स्टोरेज. लगभग दस फिट पानी कल्याण सागर- 5 बीजासागर- डेढ स्टोरेज दसरापुरा- 6 उरवारा तालाब- 3 रैपुरा तालाब- 8 थाना तालाब- 2 सलारपुर तालाब- 2 फिट रहलिया तालाब- 3 फिट अर्जुन बांध- 179.79 मीटर चंद्रावल बांध - 148.74 मीटर कबरई बांध- 149.04 मीटर मझगवां बांध -217.93 मीटर उर्मिल बांध- 230.00 मीटर

No comments:

Post a Comment