गुप्‍त गोदावरी- जो आज भी अबूझ पहेली बनी है

गुप्‍त गोदावरी- जो आज भी अबूझ पहेली बनी है

Friday, May 29, 2009

जिला अस्पताल का प्राइवेटाइजेशन : कहीं खुशी तो कहीं गम

May 29, 01:55 am
चित्रकूट। यहां के जिला अस्पताल को प्राइवेट हाथों में जाने की बात क्या उठी अस्पताल के सीएमएस समेत सभी डाक्टरों को सांप सा सूंघ गया। सभी इस जुगाड़ में लग गये कि आगे की कहानी कैसी होगी। प्राइवेट कम्पनी में वे काम कर पायेंगे या नहीं। वैसे जहां प्राइवेट कम्पनी में जाने की बात पर डाक्टर आशंकित हैं वहीं आम आदमी प्रसन्न। लोगों का मानना है कि चलो इस रिफर केंद्र बन चुके अस्पताल में इलाज तो मिलेगा। क्योंकि जिला अस्पताल के अधिकतर डाक्टर या तो बाहर की दवा लिखते हैं या फिर अपने घरों में प्रेक्टिस कर मरीजों का शोषण करते हैं।
उधर बुधवार की सुबह यहां के अस्पताल के प्राइवेट सेक्टर में जाने की खबर पर जिला अस्पताल के सीएमएस समेत डाक्टर सकते में रहे। डाक्टरों का मानना था कि अगर अस्पताल प्राइवेट में चला गया तो उनकी ऊपरी कमाई का क्या होगा। उधर अस्पताल में आये मरीज राम लोचन, कृष्ण कुमार, रानी, कैलाशी आदि ने कहा कि अस्पताल में सिर्फ डाक्टर हैं वे दवायें बाहर की लिखते हैं। गंभीर बीमारी होने पर घरों में डिस्पेंसरी पर बुलाते हैं। जब पैसा ही देना है तो कम से कम अस्पताल का बेड़ तो मिलेगा।

अब इलाज में भी भारी

May 29, 01:55 am
चित्रकूट। चुनाव से फुर्सत पाने के बाद प्रशासन धर्मनगरी के सुंदरीकरण कार्यक्रम को गति देने में जुट गया है। इसके चलते गुरुवार को जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ तीर्थ क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने अवैध कब्जों को जल्द हटाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी हृदेश कुमार ने बेड़ी पुलिया, रामघाट, परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर सुंदरीकरण कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया और कार्य योजना तैयार कर काम शुरू कराने को कहा। उन्होंने बेड़ी पुलिया के पास सड़क चौड़ीकरण व बनवासी भगवान श्रीराम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों के स्थल का सुंदरीकरण 31 जुलाई तक करने के निर्देश लोनिवि अधिशासी अभियंता को दिये। इसके बाद उन्होंने रामघाट स्थित कंट्रोल रूम के कमरों का सुंदरीकरण कराकर, ऊपर एक पारदर्शी हाल का निर्माण तत्काल शुरू कराने व बगल में बह रहे लुप्त सरयू नाला अन्य स्थलों से बह रहे गंदे पानी को सीवर लाइन से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने चरखारी स्टेट के रामघाट स्थित मंदिर का सुंदरीकरण, रामघाट की टूटी पटिया मंदिरों के सुधार, बेंचों की मरम्मत, पानी की टंकी बनवाने, महिला घाट व रामघाट से बूढ़े हनुमान जी तक का रास्ता बनवाने के निर्देश दिये। परिक्रमा मार्ग में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने चोपड़ा तालाब का कार्य नरेगा से चार दिन के अंदर कराने के निर्देश एमआई को दिये। उन्होंने कहा कि तीस-तीस मीटर के आठ टीन शेड परिक्रमा मार्ग में लगाने के लिए जगह चिह्नित कर ली जाये। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद ने बताया कि इस क्षेत्र में 6 सफाई कर्मी लगे है। जिलाधिकारी ने बताया शासन इस क्षेत्र के सुंदरीकरण का कार्य करा रहा है। कार्य के बाद देखरेख की जिम्मेदारी किसी विभाग को दी जायेगी। उन्होंने चरण चिह्न स्थल का गेट रास्ते के टायल्स व सामने प्राचीन भरत मंदिर के पास अवैध कब्जे को जल हटाने के निर्देश एसडीएम सदर को दिये। परिक्रमा मार्ग से लक्ष्मण पहाड़ी जाने वाले रास्ते के सुंदरीकरण की कार्य योजना बनाने व यात्रियों के विश्राम कक्ष के निर्माण स्थल के चिह्नांकन करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी पी सी श्रीवास्तव, एसडीएम सदर हृषिकेश भास्कर यशोद, अधिशासी अभियंता लोनिवि ए के शर्मा आदि मौजूद रहे।

जब नही मिले स्मार्ट कार्ड तो कैसे हो इलाज

May 29, 01:55 am
चित्रकूट। गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का काम यथार्थ क्या कागजों पर भी नही दौड़ पा रही है। मार्च तक सभी बीपीएल परिवारों को स्मार्ट कार्ड मिलने की जगह अभी तक लगभग एक तिहाई गरीबों के हाथों में ही कार्ड पहुंच पाये हैं, पर उन्हें भी प्रदेश सरकार के इस जादूई कार्ड का लाभ मिल नही रहा है। प्राइवेट चिकित्सकों ने भी पहले इस योजना के तहत अपने आपको रजिस्टर्ड तो करवा लिया था पर सेवा करने की जगह व्यवसाय में तब्दील हो चुके चिकित्सकों व अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। मार्च तक पूरे कार्ड न बन पाने से नाराज अधिकारी चुनाव से निपटने के बाद अब कार्ड बनाने वाली एजेन्सी के पेंच कसने के मूड में नजर आ रहे हैं।
मामला कुछ इस प्रकार है। 3 अक्टूबर 08 को शासन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की थी। इसकी सबसे पहली शुरुआत इसी जिले से हुई थी। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया था कि जिले में कुल 78047 बीपीएल कार्ड धारक हैं। इन सबके कार्ड 31 मार्च तक बना दिये जायेंगे। इस कार्ड से गरीबों को एक साल के अंदर प्राइवेट चिकित्सालयों में 30 हजार का इलाज मुफ्त कराने की घोषणा कर जिले के अधिकारियों ने जानकीकुंड चिकित्सालय, डा. सुरेन्द्र अग्रवाल व डा. महेन्द्र अग्रवाल के यहां इसके केंद्र स्थापित कर दिये। इस कार्ड को बनाने वाली एजेन्सी आईसीसीआई लोम्बार्ड के अधिकारियों ने भी दावा किया था कि वे 31 मार्च तक पूरे कार्ड बना देंगे, पर मई गुजरने के बाद भी अभी तक कुल 29554 कार्ड ही बन पाये। कर्वी ब्लाक में 8378, पहाड़ी में 8485, मानिकपुर में 3351 और मऊ में 6029 लोगों के ही कार्ड बन पाये हैं। इसके साथ ही रही इलाज की बात तो अभी तक मिले बीपीएल कार्ड धारक राम नरेश, राम किशोर, स्वामी दीन आदि ने बताया कि वे जहां भी इलाज कराने गये हर जगह पैसे पर ही इलाज मिला। सभासद कन्हैया लाल वर्मा ने कहा कि जब सरकार गरीबों को सुविधायें दे रही है तो अधिकारियों के बाद अब डाक्टर भी सिर्फ पैसे के पीछे भागने लगे हैं। कहा कि पहले तो बीपीएल कार्ड के लिये तमाम जद्दोजहद करनी पड़ी है फिर अब इलाज में भी भारी मारा-मारी है।

Tuesday, May 26, 2009

आतंकवाद से लड़ने का माध्यम तूलिका

May 27, 02:08 am
चित्रकूट। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और वह भी सिर्फ एक तूलिका से। आतंकवाद के खिलाफ तूलिका आंदोलन का आगाज 3 से 5 मई तक जब टाउन हाल में किया तो 300 मीटर का कपड़ा इन कलाकारों के लिए छोटा पड़ गया। 48 घंटों में पूरे होने वाले इस काम को कलाकारों ने सिर्फ 30 घंटे में पूरा कर डाला।
इस तूलिका आंदोलन में प्रमुख भूमिका निर्वहन करने वाले ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कला विभाग के प्रमुख डा. प्रसन्न पाटकर बताते हैं मुम्बई के ताज होटल, नारीमन हाउस व ओबेराय कांटीनेंटल में हुए आतंकी हमलों के बाद हर हिंदुस्तानी के दिलो दिमाग पर वह खौफनाक मंजर छा गया था। हर एक भारतवासी उस मंजर को अपने जेहन में रखकर आतंकियों के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए आगे आने के बारे में सोचने लगा। यहां पर भी जब कलाकारों की बिरादरी में इसकी बात चली तो उत्साही कलाकार सामने आये। ये सब उनके पुराने व नये छात्र थे। सौरभ श्रीवास्तव, विनय साहू, दिलीप गुप्ता, सोनी, अभय वर्मा, मयंक ने मन बनाया कि तीन सौ मीटर कपड़े पर आतंकवाद से निजात के लिए व लोगों को जागरूक करने के लिए पेंटिंग बनायी। पेंटिंग जोरदारी के साथ होने के बाद चुनाव का दौर होने के कारण आचार संहिता आडे़ आ गई। तमाम पेंच फंसने के बाद किसी प्रकार से 300 मीटर की इस पेंटिंग का डिस्प्ले मंगलवार को चित्रकूट इंटर कालेज के विशाल मैदान में किया गया। यहां उत्साही कलाकारों दिलीप गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव और विनय साहू ने बताया कि देश के लिए काम करके वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Monday, May 25, 2009

मुख्यालय के समीपवर्ती गांवों में चरमरा रही पेयजल व्यवस्था

चित्रकूट। गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले की पेयजल व्यवस्था चरमरा रही है। मुख्यालय के समीपवर्ती गांवों में जलापूर्ति को पड़ी पाइप लाइन ध्वस्त होने की कगार पर है जिसमें हफ्ते में बमुश्किल एक बार पानी मिल रहा है। मौसम में उमस व गर्मी बढ़ने के साथ ही जिले में पेयजल को लेकर लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
सरकारी आंकड़ों पर गौर करे तो जिले के 1674 में मात्र 455 में पानी है। चिह्नित किये गये 48 तालाबों में 43 नहरों से भरे जा चुके है, जबकि 157 तालाब निजी नलकूपों से भरे जाने है। इसके अलावा 86 पोखरों को नहर विभाग द्वारा भरा जा चुका है। पशु पेयजल की दृष्टि से गत वर्ष बनाई गई 550 चरही की सफाई के निर्देश जारी किये गये है।
सरकारी आंकड़ों में भले ही विभागीय अफसर पेयजल समस्या से इंकार करे, किंतु हकीकत इससे अलग है। मुख्यालय से महज सात किमी दूरी पर कर्वी-राजापुर मार्ग में बसे चकजाफर गांव में लगभग ढाई हजार की आबादी है। गांव दलित बस्ती के तीन हैडपंप तीन माह पूर्व जवाब दे चुके है, किंतु अब तक उनके रिबोर नहीं कराये गये। इसके अलावा गांव के आठ हैडपंप खराब पड़े है, शेष बचे हैडपंपों में पानी भरने को भारी भीड़ जुटती है। घरों की महिलाओं का सीधा फरमान है कि बच्चे हो या बूढ़े हैडपंप में नहाने के बाद दो बाल्टी पानी लेकर ही घर लौटे। गांव के दर्जन कुयें पूरी तरह सूख चुके है। गांव में जल संस्थान की पाइप लाइन भी पड़ी है जिसमें दौ सौ से ज्यादा लोगों के कनेक्शन भी ले रखे है, मगर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से सप्ताह में एक दिन जलापूर्ति हो रही है। गांव के चौराहे पर लगा एक मात्र स्टैड पोस्ट भी बिगड़ा तो आज तक नहीं बन सका। ग्राम प्रधान मैना देवी का कहना है कि अब तक हैडपंप के पास बनी चरही सफाई के निर्देश नहीं आये है। गांव में पांच स्टैड पोस्ट लगाने के लिये पैसा जमा किया जा चुका है। इसके अलावा टैकर से जलापूर्ति के लिये ग्राम पंचायत की ओर से 15 दिन पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताया कि निजी नलकूपों से गत वर्ष भराये गये दो तालाबों का भुगतान अब तक नहीं हो सका है।

दोगुनी हो गयी पेयजल की मांग

May 26, 02:22 am
चित्रकूट। पिछले दस सालों में जनसंख्या में हुई वृद्धि को आधार बनाकर चित्रकूट धाम जल संस्थान के अधिकारियों ने जो रिपोर्ट शासन प्रशासन को भेजी है,उसके अनुसार जिले में पेयजल व्यवस्था का हाल आने वाले दिनों में और भी ज्यादा खराब हो सकता है। विभाग का दावा है कि अब पेयजल की मांग दो गुनी हो चुकी है जबकि पानी की उपलब्धता में पच्चीस प्रतिशत की कमी है। आंकड़े भूमि का जलस्तर गिरने की भी कहानी सुनाते हैं। वर्ष 2001 में 79707 के बाद वर्ष 2007 में 104676 हो गयी पानी की मांग भी 8.43 हो चुकी है, पर विभाग के आंकड़े कुल 5.17 एमएलडी पानी पिलाने का दावा कर रहे हैं। जबकि सच्चाई इससे भी ज्यादा खराब है।
इस तरह का हाल सरकार के सामने रखने वाले जल संस्थान के अधिकारी अभी भी तब के आंकड़ों को सामने रखकर बैठे हैं जब समूचा बुंदेलखंड सूखे की बदहाली के दौर से गुजर रहा था। दो साल पुराने आंकड़े ही सरकार को भेजकर अपने काम की इतिश्री मानने वाले विभाग के उच्चाधिकारियों ने दबी जुबान में स्वीकार किया कि नये आंकड़े बनाकर देने में स्थानीय अधिकारी टालमटोल करते हैं तो पुराने आंकड़ों से ही काम चलाना पड़ता है। विभाग के आंकड़ों के हिसाब से कर्वी की जनसंख्या वर्ष 2001 में 40673 थी जबकि 2007 में यह 48311 हो गयी। जबकि पेयजल की मांग 3.89 एमएलडी के सापेक्ष आपूर्ति 2.45 ही हो पा रही है। सीतापुर का हाल भी कुछ इसी तरह का है। यहां की 9763 आबादी में पानी की मांग 1.59 के सापेक्ष कुल 0.84 एमएलडी ही सप्लाई विभाग कर पा रहा है। मानिकपुर की 21313 जनसंख्या की मांग 1.72 है पर यहां पर सप्लाई 0.95 एमएलडी ही हो पा रही है। राजापुर की 15289 आबादी को 1.23 एमएलडी के सापेक्ष कुल 0.93 ही सप्लाई जल संस्थान दे पा रहा है। जल संस्थान के अधिशाषी अधिकारी कहते हैं कि इन आंकड़ों के बाद जल निगम ने तमाम नये नलकूप बनाये थे। जल संस्थान उनका पानी भी ले रहा है पर तमाम जगहों पर तकनीकी खराबी मामूली होने के कारण उन्हें कागजों पर दर्शाना अभी उचित नही है। इस बार पानी का संकट उतना बड़ा नही होगा।

Saturday, May 23, 2009

पेंशन के लिए चक्कर लगा रहे दस हजार वृद्ध

May 24, 02:15 am
चित्रकूट। भले ही यूपीए गठबंधन ने बुजुर्ग कांग्रेसी व सहयोगी पार्टियों के वृद्धों का खास ख्याल रख कैबिनेट मंत्री बना दिया हो पर गर्मी की लपटों से कराहते बुंदेलखंड के वृद्धों के यह मौसम जान लेवा साबित हो रहा है। गर्मी के इस मौसम में जिले के लगभग दस हजार वृद्ध केवल तीन सौ रुपये के लिए समाज कल्याण विभाग के अलावा डीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इनमें तो कई ऐसे भी हैं जो दलालों की चढ़ौती भी चढ़ा चुके हैं पर लगभग आठ-आठ महीनों से अपनी एड़ियां रगड़ रहे हैं। इन सब बातों से इतर जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद मिश्र के मुंह से इनको पेंशन दिलाने के लिए आशा भी खत्म हो चली है। वे कहते हैं कि क्या करें पिछले मार्च से लेकर चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक दो बार में लगभग दस हजार फार्म भेजे जा चुके हैं। अब जब तक 'ऊपर' से अनुमति नहीं आती तो मजबूर हैं।
अधिकारी कहते हैं कि इस बार पूरी तरह से सिस्टम बदल गया है। पहले आवेदन लेकर लखनऊ जाने पर स्वीकृति तुरंत मिल जाती थी पर अब व्यवस्थाएं कुछ ऐसी कर दी गयी हैं कि सभी को इंटरनेट पर अपलोड करना है। यह काम तो हो रहा है, पर अभी चुनाव के चक्कर में सभी कुछ गड़बड़ है। वे बताते हैं कि उन्होंने पिछले मार्च से लेकर अधिसूचना जारी किये जाने तक दो बार में लगभग दस हजार लोगों के आवेदन लखनऊ भेजे थे पर अभी लगता नही कि इनकी स्वीकृति जल्द हो पायेगी। मानिकपुर के रहने वाले मनी राम, कैलास चंद्र, जोगिया व मऊ के राम निहोरे, कन्हैया, कलुआ, कर्वी के राम भवन पासी ,दुर्गेश चंद्र कहते हैं कि विभाग में दलालों का बोलबाला है। जो दलालों को चढ़ावा देता है उसका ही काम होता है। अधिकारी के साथ ही हर एक बाबू ने अपना-अपना दलाल पाल रखा है। पैसा देने के बाद भी काम नही हो पाता है। उन्होंने बताया कि कई बार वे अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी को मिल चुके है। उनका पत्र जिलाधिकारी इन्हीं के पास भेज देते हैं, पर काम ठेले भर का नहीं होता। भाकपा के जिला सचिव रुद्र प्रसाद मिश्र कहते हैं कि गरीबों का पैसा खाने का रोग तो हर सरकारी अधिकारी को लग चुका है। अब तो मुख्यमंत्री ने भी स्वीकार कर लिया है कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।

Sunday, May 17, 2009

सावन में पावन कर्मो से सराबोर रहेगा धाम

May 18, 02:06 am
चित्रकूट। सवा पांच करोड़ शिवलिंग, 108 पुराणों की स्थापना, प्रवचन, महारुद्राभिषेक, साथ ही श्रीरामलीला और भजनों का आनंद.. इतने सारे भक्तिपूर्ण कार्य आगामी श्रावण मास में इस विश्व प्रसिद्ध धाम की पावन धरती पर संपन्न होने जा रहे हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन से चित्रकूट में भोले के भक्तों का जमावड़ा लगेगा, जो सावन माह में चलेगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिये देश भर से सामान्य व विशिष्ट जन इकट्ठा होंगे।
संकल्पपूर्ति महामहोत्सव के 45वें महारुद्र महायज्ञ का आयोजन 7 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस विशाल कार्यक्रम के आयोजक तो वैसे मानस मर्मग्य पं. देव प्रभाकर शास्त्री हैं, पर आज अगले हफ्ते से शुरू होने वाली तैयारियों का जायजा लेने आये फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा व फिल्म निर्माता केवल कृष्ण ने मंच की व्यवस्था के साथ ही हर एक काम के लिये गहरी छानबीन कर निर्देश दिये। रविवार सुबह लगभग 11 बजे सतना से सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय आये यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक राकेश प्रधान से मिलकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पूरा सहयोग देने का वादा किया। इसके बाद वे रामायण मेला परिसर पहुंचे। वहां पर पूरा परिसर देखने के बाद रैनबसेरा भी देखा। हर कमरे में जाकर खुद हर एक चीज का जायजा लिया। विशाल पंडाल लगवाने के लिये मंच व्यवस्था, कैलाश, महाराज श्री धाम, पुराणों की स्थापना प्रसाद पंडाल के साथ ही रूकने के साथ ही अन्य व्यवस्था सम्बन्धी कार्यो के बारे में निर्देश दिये। उनके साथ इलाहाबाद, बनारस,जबलपुर, आगरा व सतना के आर्कीटेक्ट उत्तम बनर्जी भी आये थे। उन्होंने शामयाना बनाने वालों को निर्देश दिये कि वे ऐसा पंडाल बनायें कि कहीं पर भी पानी नजर नही आना चाहिये क्यों कि पूरा कार्यक्रम सावन के महीने का है। सब कुछ देखने सुनने के बाद उन्होंने रामायण मेला परिसर में मेले के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल कृष्ण करवरिया व प्रचार मंत्री करूणा शंकर द्विवेदी से भी मुलाकात की। उन्होंने उन्हें सैंतीस सालों के रामायण मेला के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने सिया राम कुटीर में जाकर नाना जी देशमुख से मुलाकात की। यहां पर दीन दयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव भरत पाठक ने उन्हें कार्यक्रम के लिये हर सहयोग देने की बात कही। उनके साथ उनके जीजा सुरेन्द्र सोहाने व सतना व इलाहाबाद के काफी लोग थे।

Friday, May 8, 2009

अन्याय : इतिहास के पन्नों में जगह नहीं दी गयी चित्रकूट के रणबांकुरों को


इतिहास की इबारत गवाही देती है कि हिंदुस्तान की आजादी के प्रथम संग्राम की ज्वाला मेरठ की छावनी में भड़की थी। किन्तु इन ऐतिहासिक तथ्यों के पीछे एक सचाई गुम है, वह यह कि आजादी की लड़ाई शुरू करने वाले मेरठ के संग्राम से भी 15 साल पहले बुन्देलखंड की धर्मनगरी चित्रकूट में एक क्रांति का सूत्रपात हुआ था। पवित्र मंदाकिनी के किनारे गोकशी के खिलाफ एकजुट हुई हिंदू-मुस्लिम बिरादरी ने मऊ तहसील में अदालत लगाकर पांच फिरंगी अफसरों को फांसी पर लटका दिया। इसके बाद जब-जब अंग्रेजों या फिर उनके किसी पिछलग्गू ने बुंदेलों की शान में गुस्ताखी का प्रयास किया तो उसका सिर कलम कर दिया गया। इस क्रांति के नायक थे आजादी के प्रथम संग्राम की ज्वाला मेरठ के सीधे-साधे हरबोले। संघर्ष की दास्तां को आगे बढ़ाने में बुर्कानशीं महिलाओं की ‘घाघरा पलटन’ की भी अहम हिस्सेदारी थी।आजादी के संघर्ष की पहली मशाल सुलगाने वाले बुन्देलखंड के रणबांकुरे इतिहास के पन्नों में जगह नहीं पा सके, लेकिन उनकी शूरवीरता की तस्दीक फिरंगी अफसर खुद कर गये हैं। अंग्रेज अधिकारियों द्वारा लिखे बांदा गजट में एक ऐसी कहानी दफन है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। गजेटियर के पन्ने पलटने पर मालूम हुआ कि वर्ष 1857 में मेरठ की छावनी में फिरंगियों की फौज के सिपाही मंगल पाण्डेय के विद्रोह से भी 15 साल पहले चित्रकूट में क्रांति की चिंगारी भड़क चुकी थी। दरअसल अतीत के उस दौर में धर्मनगरी की पवित्र मंदाकिनी नदी के किनारे अंग्रेज अफसर गायों का वध कराते थे। गौमांस को बिहार और बंगाल में भेजकर वहां से एवज में रसद और हथियार मंगाये जाते थे। आस्था की प्रतीक मंदाकिनी किनारे एक दूसरी आस्था यानी गोवंश की हत्या से स्थानीय जनता विचलित थी, लेकिन फिरंगियों के खौफ के कारण जुबान बंद थी।कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए मराठा शासकों और मंदाकिनी पार के ‘नया गांव’ के चौबे राजाओं से फरियाद लगायी, लेकिन दोनों शासकों ने अंग्रेजों की मुखालफत करने से इंकार कर दिया। गुहार बेकार गयी, नतीजे में सीने के अंदर प्रतिशोध की ज्वाला धधकती रही। इसी दौरान गांव-गांव घूमने वाले हरबोलों ने गौकशी के खिलाफ लोगों को जागृत करते हुए एकजुट करना शुरू किया। फिर वर्ष 1842 के जून महीने की छठी तारीख को वह हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। हजारों की संख्या में निहत्थे मजदूरों, नौजवानों और बुर्कानशीं महिलाओं ने मऊ तहसील को घेरकर फिरंगियों के सामने बगावत के नारे बुलंद किये। खास बात यह थी कि गौकशी के खिलाफ इस आंदोलन में हिंदू-मुस्लिम बिरादरी की बराबर की भागीदारी थी। तहसील में गोरों के खिलाफ आवाज बुलंद हुई तो बुंदेलों की भुजाएं फड़कने लगीं।देखते-देखते अंग्रेज अफसर बंधक थे, इसके बाद पेड़ के नीचे ‘जनता की अदालत’ लगी और बाकायदा मुकदमा चलाकर पांच अंग्रेज अफसरों को फांसी पर लटका दिया गया। जनक्रांति की यह ज्वाला मऊ में दफन होने के बजाय राजापुर बाजार पहुंची और अंग्रेज अफसर खदेड़ दिये गये। वक्त की नजाकत देखते हुए मर्का और समगरा के जमींदार भी आंदोलन में कूद पड़े। दो दिन बाद 8 जून को बबेरू बाजार सुलगा तो वहां के थानेदार और तहसीलदार को जान बचाकर भागना पड़ा। जौहरपुर, पैलानी, बीसलपुर, सेमरी से अंग्रेजों को खदेड़ने के साथ ही तिंदवारी तहसील के दफ्तर में क्रांतिकारियों ने सरकारी रिकार्डो को जलाकर तीन हजार रुपये भी लूट लिये। आजादी की ज्वाला भड़कने पर गोरी हुकूमत ने अपने पिट्ठू शासकों को हुक्म जारी करते हुए क्रांतिकारियों को कुचलने के लिए कहा। इस फरमान पर पन्ना नरेश ने एक हजार सिपाही, एक तोप, चार हाथी और पचास बैल भेजे, छतरपुर की रानी व गौरिहार के राजा के साथ ही अजयगढ़ के राजा की फौज भी चित्रकूट के लिए कूच कर चुकी थी। दूसरी ओर बांदा छावनी में दुबके फिरंगी अफसरों ने बांदा नवाब से जान की गुहार लगाते हुए बीवी-बच्चों के साथ पहुंच गये। इधर विद्रोह को दबाने के लिए बांदा-चित्रकूट पहुंची भारतीय राजाओं की फौज के तमाम सिपाही भी आंदोलनकारियों के साथ कदमताल करने लगे। नतीजे में उत्साही क्रांतिकारियों ने 15 जून को बांदा छावनी के प्रभारी मि. काकरेल को पकड़ने के बाद गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद आवाम के अंदर से अंग्रेजों का खौफ खत्म करने के लिए कटे सिर को लेकर बांदा की गलियों में घूमे।काकरेल की हत्या के दो दिन बाद राजापुर, मऊ, बांदा, दरसेंड़ा, तरौहां, बदौसा, बबेरू, पैलानी, सिमौनी, सिहुंडा के बुंदेलों ने युद्ध परिषद का गठन करते हुए बुंदेलखंड को आजाद घोषित कर दिया। बांदा छावनी के अफसर और सिपहसलार-फरमाबरदार बांदा नवाब की पनाह में थे, लिहाजा अंग्रेजों ने मान लिया कि पैर उखड़ चुके हैं। गजेटियर के मुताबिक अंग्रेजों ने एक बारगी जोर लगाया था, लेकिन बिठूर के पेशवा की अगुवाई में मो। सरदार खां, नाजिम, मीर इंशा अल्ला खान की नाकेबंदी के चलते अंग्रेजों की रणनीति धराशायी हो गयी। इस युद्ध में कर्वी के मराठा सरदार के भाई ने मंदाकिनी और यमुना नदी पर अंग्रेजों की सहायता के लिए आने वाली सेना को रोके रखा। इस आंदोलन को धार देने वालों में अगर शीला देवी की घाघरा पलटन का जिक्र नहीं होगा तो बात अधूरी रहेगी। अनपढ़ शीलादेवी ने इस जंग में अहम हिस्सेदारी के लिए महिलाओं को एकजुट किया और फिर पनघटों पर जाकर अन्य महिलाओं को अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा करना शुरू किया। खास बात यह थी कि घाघरा पलटन में शामिल ज्यादातर महिलाएं बुर्कानशी और अनपढ़ थी, लेकिन क्रांति की इबारत में उनकी हिस्सेदारी मर्दो से कम नहीं रही।“बुन्देलखंड एकीकृत पार्टी” के संयोजक संजय पाण्डेय कहते है कि जब इस क्रांति के बारे में स्वयं अंग्रेज अफसर लिख कर गए हैं तो भारतीय इतिहासकारों ने इन तथ्यों को इतिहास के पन्नों में स्थान क्यों नहीं दिया?सच पूछा जाये तो यह एक वास्तविक जनांदोलन था क्योकि इसमें कोई नेता नहीं था बल्कि आन्दोलनकारी आम जनता ही थी इसलिए इतिहास में स्थान न पाना बुंदेलों के संघर्ष को नजर अंदाज करने के बराबर है.कहा कि बुन्देलखंड एकीकृत पार्टी प्रचार प्रसार के माध्यम से बुंदेलों की यह वीरता पूर्ण कहानी सारी दुनिया तक पहुचायेगी

Tuesday, May 5, 2009

रुग्ण हो चुकी मां मंदाकिनी को पूर्ण स्वस्थ करने का संकल्प



-संदीप रिछारिया
चित्रकूट। 'मंदाकिनी की धीमी मौत' शब्द ने अब रंग दिखाना चालू कर दिया है। मंदाकिनी को बचाने के लिए अब समाजसेवियों में चेतना जाग रही है। ब्रह्म विचार मंच के बाद गायत्री शक्ति पीठ ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है। 'नर्मदा शुद्धि आंदोलन' की कामयाबी की दास्तान को 'मंदाकिनी शुद्धि आंदोलन' के नाम पर लिखे जाने के मंसूबे बांधकर स्थानीय गायत्री परिवार के मुखिया डा. राम नारायण त्रिपाठी ने कहा कि अब वे सिर्फ मंदाकिनी की सफाई तक ही सीमित नहीं रहेंगे। बल्कि रोगिणी हो चुकी मां मंदाकिनी को पूर्ण स्वस्थ करने का संकल्प है। 'दैनिक जागरण' में लगातार छप रहीं खबरों के बाद मंदाकिनी को बचाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। नदी बचाओ तालाब बचाओ आंदोलन के मुखिया सुरेश रैकवार ने 'जागरण कार्यालय' में आकर कहा कि अब उनका लक्ष्य जीवन प्रदायनी मंदाकिनी को पूर्ण स्वच्छ करने का है। सात मई से उन्होंने अपने साथियों के साथ मंदाकिनी के उद्गम स्थल से लेकर अंत तक पदयात्रा के साथ प्रदूषण के कारकों को चिह्नित करने के अलावा नदी किनारे बसे लोगों के अंदर नदी को बचाने के लिए जन जागरण फैलाने का है। कुछ इसी तरह के विचार बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक संजय पांडेय के हैं। उन्होंने दूरभाष पर कहा कि मंदाकिनी की दुर्दशा से संबंधित खबरें पढ़कर दिल्ली व अन्य राज्यों में रहने वाले बुंदेलों के साथ ही अन्य लोग आंदोलित हो रहे हैं। इसके लिए अगर सरकार ने ठोस कदम न उठाये तो संसद पर प्रदर्शन करेंगे। उधर ब्राह्मण विचार मंच के कमलेश दीक्षित ने कहा अब उनके इस आंदोलन में साथ देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्यालय के रहने वाले समाजसेवी अजय रिछारिया ने कहा कि प्रोजेक्ट बनाकर काम करना सबके हित में रहेगा। कर्वी के लोगों की ओर से अगुवाई वे करेंगे और उनकी युवा टीम इसके लिये पूरी तरह से तैयार है। अतर्रा के रहने वाले समाजसेवी सच्चिदानंद उपाध्याय ने भी बीमार हो रही मंदाकिनी को ठीक करने में अपने सहभाग करने को जिंदगी का बड़ा लक्ष्य बताया।

Sunday, May 3, 2009

किसी दूसरे भगीरथ की राह में मंदाकिनी


चित्रकूट के सन्दर्भ में यह विश्र्व प्रसिद्घ चौपाई - "चित्रकूट के घाट में भई संतन की भीर। तुलसीदास चंदन घिसैं तिलक देत रघुवीर॥" कहीं कहानी बनकर न रह जाये, क़्योंकि धर्मावलम्बियो के साथ पर्यटन और प्रकृति प्रेमियों की चिंता बढती जा रही है कि उनके मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन भूमि चित्रकूट का अस्तित्व पूर्णतः खतरे में दिखलाई देने लग गया है और यहां का कण-कण अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसी दूसरे भगीरथ की राह देखने लग गया है। क़्योंकि चित्रकूट की पावन मंदाकिनी जहां विलुप्त होने के कगार पर है वहीं इस गंगा में संगम होने वाली पयस्वनी एवं सरयू नदी का गंदे नाले में तब्दील हो जाना एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि चित्रकूट के सर्वांगीण विकास व प्रकृति संवर्धन के लिये केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश सरकारों द्वारा तहे दिल से दिये जाने प्रति वर्ष करोड़ों रुपये की अनुदान राशि अब बहुरूपियों और बेइमानों के बीच बंदरबांट होने से चित्रकूट के अस्तित्व और अस्मिता बचाने के नाम पर सवालिया निशान पैदा करा रही है। मंदाकिनी एवं पयस्वनी गंगा की संगमस्थली राघव प्रयागघाट का दृश्य। आज चित्रकूट का कण-कण अपना वजूद खोता जा रहा है और चित्रकूट के विकास के नाम पर काम करने वाले सामाजिक एवं राजनैतिक संस्थानों के साथ शासकीय कार्यालयों में पिछले अनेक वर्षों से बैठे भ्रष्ट अधिकारियों के बीच चित्रकूट का बंटवारा सा दिखने लग गया है। क्योंकि कागजों में तैयार होती चित्रकूट की विकास योजनायें और देश के औद्योगिक प्रतिष्ठस्ननों द्वारा यहां के विकास के लिये दिया जाने वाला करोड़ों रुपया का दान अब महज कागजी खानापूर्ति सा महसूस करा रहा है। जिसके चलते यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्रकूट में विकास के नाम पर अमर्यादित लूट-खसोट, डकैतों का ताण्डव, नशा तस्कारों के विकसित जाल को चित्रकूट की बर्बादी के प्रमुख कारणों में जाना जाने लगा है। वहीं अधिकारियों की मिलीभगत से चित्रकूट की प्राकृतिक हरियाली को नेस्तनाबूद करने में आमदा खदान माफियाओं द्वारा चित्रकूट के कण-कण को इतिहास के पन्नों में बोझिल किये जाने का नापाक सिलसिला कायम किया जा चुका है अलबात्ता - चित्रकूट में रम रहे रहिमन अवध नरेश, जा पर विपदा पड़त है सो आवत यहि देस। पयस्वनी गंगा में पड़ा नगरपालिकाओं का गंदा कचड़ा स्थान-पाल धर्मशाला के पीछेरहीम द्वारा लिखे इस काव्य में चित्रकूट में विपदा से पीडित होकर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने और उसका दुख दूर होने का उल्लेख किया गया है। परन्तु अब शायद ऐसा महसूस नहीं होगा। क़्योंकि इस चित्रकूट का आज रोम-रोम जल रहा है- और कण-कण घायल हो रहा है। इस चित्रकूट में विपात्ति के बाल मंडरारहे हैं और इस बगिया के माली अपने ही चमन को उजाड़ने में मशगूल लग गये हैं ऐसे में भला विपात्ति से घिरे चित्रकूट में आने वाले विपात्तिधारियों की विपात्ति कैसे दूर होगी? यह एक अपने आप में सवाल बन गया है। क्योंकि सदियों पहले आदि ऋषि अत्रि मुनि की पत्नी सती अनुसुइया के तपोबल से उदगमित होकर अपना 35 किलोमीटर का रमणीक सफर तय करने वाली मंदाकिनी गंगा का वैसे तो यमुना नदी में संगम होने के प्रमाण हैं। परन्तु ऐसा नहीं लगता कि इस पावन गंगा का यह सफर अब आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि इस गंगा का दिनों दिन गिरता जलस्तर जहां इसकी विलुप्तता का कारण माना जाने लगा है, वहीं इस गंगा में संगम होने वाली दो प्रमुख नदियों समेत असंख्य जलस्त्रोतों का विलुप्त होकर गंद नालियों में तब्दील होना एक चुनौती भरा प्रश्न आ खड़ा है ? धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार चित्रकूट का पौराणिक इतिहास बनाने वाली इस गंगा के पावन तट में स्थापित स्फटिक शिला के बारे में श्रीरामचरित मानस में संत तुलसीदास लिखते हैं कि- एक बार चुनि कुसुम सुहाय, निजि कर भूषण राम बनाये। सीतहिं पहिराये प्रभु सादर, बैठे स्फटिक शिला पर सुन्दर॥ मतलब इस मंदाकिनी गंगा के पावन तट पर भगवान श्रीराम द्वारा अपनी भार्या सीता का फूलों से श्रृंगार करके इस स्थान की शोभा बढ़ाई गयी है। वहीं इसी स्थान पर देवेन्द्र इन्द्र के पुत्र जयन्त द्वारा कौये का भेष बनाकर सीता माता को अपनी चोंच से घायल किये जाने का भी उल्लेख है। जबकि इस गंगा के पावन तट में स्थित राघव प्रयागघाट जिसकी पुण्यता के बारे में आदि कवि महर्षि बाल्मीक द्वारा अपने काव्य ब्रहमा रामायण में यह उल्लेख किया गया है कि-

हनिष्यामि न सन्देहो रावणं लोक कष्टकम। पयस्वनी ब्रहमकुंडाद भविष्यति नदी परा॥15॥सम रूपा महामाया परम निर्वाणदायनी। पुरा मध्ये समुत्पन्ना गायत्री नाम सा सरित्‌॥ 1 6॥सीतांशात्सा समुत्पन्ना マभविष्यति न संशयः।पयस्वनी देव गंगा गायत्रीति सरिद्रयम्‌॥17॥तासां सुसंगमं पुण्य तीर्थवृन्द सुसेवितम्‌।प्रयागं राघवं नाम भविष्यति न संशयः॥18॥सभी धार्मिकग्रन्थों में उल्लेखित राघवप्रयाग घाट जहां भगवान श्रीराम ने अपने पिता को तर्पण दिया है।महर्षि बाल्मीक के अनुसार इस पुनीत घाट में महाराज दशरथ के स्वर्णवास होने की उनके भ्राता भरत एवं शत्रुघ्र द्वारा जानकारी दिये जाने पर भगवान श्रीराम द्वारा अपने स्वर्गवासी पिता को तर्पण एवं कर्मकाण्ड किये जाने का प्रमाण है। और इस पावन घाट पर कामदगिरि के पूर्वी तट में स्थित ब्रह्मास्न् कुंड से पयस्वनी (दूध) गंगा के उदगमित होने के साथ कामदगिरि के उत्तरी तट में स्थित सरयू धारा से सरयू गंगा के प्रवाहित होकर राघव प्रयागघाट में संगम होने के धार्मिक ग्रन्थों में प्रमण झलकाने वाला चित्रकूट का यह ऐतिहासिक स्थल राघव प्रयागघाट वर्तमान परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश की सीमा का प्रमुख प्रमाणित केन्द्र भी है। आज इसी घाट के समीप रामघाट में संत तुलसीदास द्वारा चंदन घिसने और भगवान श्रीराम का अपने भाई लखन के साथ चंदन लगाने का प्रमाण पूरी दुनिया में हर आदमी के जुबान पर आने के बाद चित्रकूट के चित्रण का अहसास कराती है। वहीं इस घाट के समीप ब्रह्मास्न् पुराण में उल्लेखित यज्ञवेदी घाट, शिव महापुराण में उल्लेखित मत्यगजेन्द्रनाथ घाट के साथ रानी अहिल्याबाई द्वारा बनवाया गया नौमठा घाट और समय-समय पर मंदाकिनी एवं पयस्वनी की इस संगमस्थली से निकलने वाली दुग्धधाराओं की तमाम घटनायें आज भी इस गंगा की पुण्यता को स्पर्श कराती हैं। हर माह यहां लगने वाले अमावस्या,पूर्णासी के साथ दीपावली, कुम्भ, सोमवती एवं अनेक धार्मिक त्यौहारों में इस गंगा में डुबकी लगाने वाले असंख्य श्रद्घालुओं का सैलाब इस गंगा की पावनता को दूर-दूर तक महिमा मंडित कराता है। परन्तु आज इस गंगा के बिगड़ते जा रहे स्वरूञ्प से यह अहसास होने लग गया है कि अब वह दिन दूर नहीं होगा जब इस गंगा अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। क्योंकि इस गंगा के बारे में संत तुलसीदास द्वारा लिखा गया यह भाव-नदी पुनीत पुरान बखानी, अत्रि प्रिया निज तप बल आनी। सुरसरि धार नाम मंदाकिनी, जो सब पातक-कोतक डाकिनी॥ पूर्णतः विपरीत महसूस होने लग जायेगी- क्योंकि धार्मिक ग्रन्थों में पापियों का पाप डाकने वाली इस मंदाकिनी गंगा में अब इतना साहस नहीं रह गया है? कि वह नगर पंचायत व नगर पालिका द्वारा डलवाई जाने वाली ऊपर गंदगी, गंदे नाले, सैप्टिक टैंकों के स्त्रोतों के साथ अपने ही पंडे, पुजारियों, महन्त,मठाधीशों, व्यापारियों-चित्रकूट के सामाजिक, राजनैतिक हस्तियों की गंदगियों को अब अपने आप में स्वीकारें। आज इस पावन गंगा का कण-कण चिप-चिपाते पानी एवं गंदे संक्रञमक कीटाणुओं से ओतप्रोत होने के कारण इस कदर दयनीय हो चुका है। कि इस गंगा का चित्रकूट के बाहर गुणगान करने वाले कथित धर्मपुरोहितों द्वारा भी इसमें स्नान करके पुण्य अर्जन करने से कतराया जाया जाने लगा है? जो धर्म भीरूओं के लिये किसी गंभीर चिंता के विषय से कम तो नहीं है। भगवान श्रीराम के बारह वर्षों की साक्षी इस गंगा कोसमय रहते न बचाया गया तो निश्चित ही इस गंगा के साथ चित्रकूट का भी अस्तित्व समाप्त हो जायेगा और रामचरित मानस की यह चौपाई- चित्रकूट जहां सब दिन बसत, प्रभु सियलखन समेत। एक पहेली बन जायेगी। क्योंकि इस गंगा के विलुप्त होने के बाद न यहां रामघाट होगा- और न ही यहां राघव प्रयागघाट ? अतः सरकार के साथ धर्म क्षेत्रों में तरह-तरह के तरीकों से शंखनाद करके अपना यशवर्धन करने वाले कथित समाज सेवियों को चाहिये कि इस विश्र्व प्रसिद्घ धार्मिक नगरी को बचाने के लिये एकनिश्चित मार्गदर्शिका तैयार कर उसके अनुरूञ्प यहां का विकास कार्य करायें। साथ ही यहां के विकास के नाम पर काम करने वाले संस्थानों को उचित दिशा निर्देश दें ताकि चित्रकूट के प्राकृञ्तिक और धार्मिक सौन्दर्य एवं धरोहरों के संवर्धन एवं संरक्षण के हित में कार्य कराया जा सके। क्योंकि एक तरफ जहां आज चित्रकूट के सुदूर अंचलों में सदियों से अपनी रमणीकता और धार्मिकता को संजोये अनेक स्थलों का भी समुचित विकास अवरूञ्द्घ है। वहीं आज धार्मिकग्रन्थों में उल्लेखित मोरजध्वज आश्रम, मड़फा आश्रम, देवांगना, कोटितीर्थ, सरभंग आश्रम, सुतिक्षण आश्रम, चन्द्रलोक आश्रम, रामसैया जैसे अनेक ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल अनेक समस्याओं के चलते चित्रकूट आने वाले करोड़ों धार्मिक एवं पर्यटनीय यात्रियों से दूर है। जिसके लिये आज भगवान श्रीराम के भक्तञें द्वारा उनके द्वारा बनवाये गये त्रेतायुग में पत्थरों के रामसेतु को बचाने के लिये एक तरफ एकजुट होकर श्रीराम के प्रति अपना प्रेम और कर्तव्य दर्शाने का अभिनय करने वाले धर्म भीरुओं के जेहन में श्रीराम की आस्था का प्रतीक उनका अपना चित्रकूट को चारों तरफ से टूटने के बावजूद कुम्भकरणी निंद्रा में सोना उनकी वास्तविक आस्था पर चिंतन का विषय महसूस कराता है। भगवान श्रीराम की इस प्रियस्थली चित्रकूट जहां उन्हें भ्राता लखन और उनकी पत्नी सीता की असंख्य लीलायें कण-कण में चित्रित हैं और ऐसे चित्रणों को अपने आंचल में समेटे यह चित्रकूट आज कथित इंसानों की चंद मेहरबानियों के लिये मोहताज सा होना निश्चित ही देशवासियों के लिये किसी गौरव का विषय नहीं है। सीमा विवाद- सम्मान विवाद जैसी अनेक संक्रञमक बीमारियों से ओतप्रोत सृष्टिकाल का यह चित्रकूट आज त्रेता के रामसेतु की तुलना में भी पीछे हो गया है। परन्तु चित्रकूट की जनमानस आज भी इस अपेक्षा में काल्पनिक है कि भगवान श्रीराम के भक्तञें द्वारा अपने भगवान की अस्तित्व स्थली चित्रकूट को बचाने की दिशा में कभी न कभी कोई न कोई पहल अवश्य की जायेगी। और संत तुलसीदास का चित्रकूट के प्रति यह भाव सदियों तक अमर रहे- चित्रकूट गिरि करहु निवासू तहं तुम्हार सब भातिं सुभाषू। चित्रकूट चिंता हरण आये सुख के चैन, पाप कटत युग चार के देख कामता नैन।

आध्यात्मिक शांति के लिए आयें चित्रकूट


विंध्यपर्वत के उत्तर में है चित्रकूट धाम। यह न केवल एक धार्मिक स्थान है, बल्कि अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण भी काफी चर्चित है।
आध्यात्मिक शांति :चित्रकूट पर्वत मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश, दोनों राज्यों की सीमाओं को घेरता है। वनवास के दौरान भगवान राम ने अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ सबसे अधिक समय तक यहीं निवास किया था। यात्रियों को चित्रकूट गिरि, स्फटिक शिला, भरत कूप, चित्रकूट-वन, गुप्त गोदावरी,मंदाकिनी [पयस्विनी] की यात्रा करने से आध्यात्मिक शांति मिलती है।
चित्रकूट गिरि को कामद गिरि भी कहते हैं, क्योंकि इस पर्वत को राम की कृपा प्राप्त हुई थी। राम-भक्तों का विश्वास है कि कामद गिरि के दर्शन मात्र से दुख समाप्त हो जाते हैं। इसका एक और नाम कामतानाथभी है। अनुसूइयाकी तपोभूमि :चित्रकूट में पयस्विनी नदी है, जिसे मंदाकिनी भी कहते हैं। इसी के किनारे स्फटिक शिला पर बैठ कर राम ने मानव रूप में कई लीलाएं कीं। इसी स्थान पर राम ने फूलों से बने आभूषण से सीता को सजाया था। पयस्विनी के बायीं ओर प्रमोद वन है, जिससे आगे जानकी कुंड है। यहां स्थित अनुसूइयाआश्रम महर्षि अत्रि और उनकी पत्नी अनुसूइयाकी तपोभूमि कहलाती है। कहते हैं कि अत्रि की प्यास बुझाने के लिए अपने तप से अनुसूइयाने पयस्विनी को प्रगट कर लिया। गुप्त गोदावरीकी विशाल गुफामें सीताकुंड बना हुआ है। कामदगिरिके पीछे लक्ष्मण पहाडी स्थित है, जहां एक लक्ष्मण मंदिर है। इसके अलावा, चित्रकूट में बांके सिद्ध, पम्पासरोवर, सरस्वती नदी (झरना), यमतीर्थ,सिद्धाश्रम,हनुमान धारा आदि भी है। राम-भक्त कहते हैं कि राम जिस स्थान पर रहते हैं, वह स्थान ही उनके लिए अयोध्या के समान हो जाता है।
पयस्विनी चित्रकूट की अमृतधारा के समान है। मंदाकिनी नाम से जानी जाने वाली पयस्विनी को कामधेनु और कल्पतरु के समान माना जाता है। शिवपुराणके रुद्रसंहितामें भी पयस्विनी का उल्लेख है। तुलसी-रहीम की मित्रता :वाल्मीकि मुनि ने चित्रकूट की खूब प्रशंसा की है। तुलसीदास ने माना है कि यदि कोई व्यक्ति छह मास तक पयस्विनी के किनारे रहता है और केवल फल खाकर राम नाम जपता रहता है, तो उसे सभी तरह की सिद्धियां मिल जाती हैं।
रामायण और गीतावलीमें भी चित्रकूट की महिमा बताई गई है। दरअसल, यही वह स्थान है, जहां भरत राम से मिलने आते हैं और पूरी दुनिया के सामने अपना आदर्श प्रस्तुत करते हैं। यही वजह है कि इस स्थान पर तुलसी ने भरत के चरित्र को राम से अधिक श्रेष्ठ बताया है। देश में सबसे पहला राष्ट्रीय रामायण मेला चित्रकूट में ही शुरू किया गया। तुलसी-रहीम की मित्रता की कहानी आज भी यहां बडे प्रेम से न केवल कही, बल्कि सुनी भी जाती है।
रहीम ने कहा-जा पर विपदा परत है, सो आवत यहिदेश।
उल्लेखनीय है कि नानाजी देशमुख का ग्रामोदय विश्वविद्यालय, आरोग्य/धाम, विकलांगों के लिए स्वामी रामभद्राचार्यविश्वविद्यालय यहीं स्थित है।

जब राम ने चित्रकूट में रहने का निर्णय लिया

श्री राम ने जैसा देखा चित्रकूट
प्रातःकाल उषा की लाली ने जब आकाश को रक्तिम करना आरम्भ किया तभी राम, सीता और लक्ष्मण नित्य कर्मों से निवृत होकर चित्रकूट पर्वत की ओर चल पड़े। जब दूर से राम ने चित्रकूट के गगनचुम्बी शिखर को देखा तो वे सीता से बोले, "हे मृगलोचनी! तनिक इन फूले हुये पलाशों को देखो ; जलते हुये अंगारों की भाँति सम्पूर्ण वन को जगमगा रहे हैं और ऐसा प्रतीत होता है मानो फूलों की माला लेकर हमारा स्वागत कर रहे हैं। और इन भल्लातक तथा विल्व के वृक्षों को देखो जिन्हें आज तक किसी भी मनुष्य ने स्पर्श नहीं किया है। इधर देखो लक्ष्मण! इन वृक्षों में मधुमक्खियों ने कितने बड़े-बड़े छत्ते बना लिये हैं। वायु के झकोरों से गिरे हुये इन पुष्पों ने सम्पूर्ण पृथ्वी को इस प्रकार आच्छादित कर दिया है मानो उस पर पुष्पों की शैया बनाई गई है। आमने सामने खड़े वृक्षों पर बैठे तीतर अपनी मनमोहक ध्वनि से हमें अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। मेरे विचार से चित्रकूट का यह रमणीक स्थान हम लोगों के निवास के लिये सब प्रकार से योग्य है। हमें यहीं अपनी कुटिया बनानी चाहिये। इस विषय में तुम्हारा क्या विचार है, मुझसे निःसंकोच ; कहो। जैसा तुम कहोगे, मैं वैसा ही करूँगा।" राम के सुझाव का समर्थन करते हुये लक्ष्मण ने कहा, "प्रभो! मेरे विचार से भी यह स्थान हम लोगों के रहने के लिये सब प्रकार से योग्य है।" सीता ने भी उनके विचारों का अनुमोदन किया। फिर वे टहलते हुये मुनि वाल्मीकि के सुन्दर एवं मुख्य आश्रम में पहुँचे। राम ने उनका अभिवादन करके उन्हें अपना परिचय दिया और बताया कि हम लोग वन में चौदह वर्ष की अवधि व्यतीत करने के लिये आये हैं। मुनि ने उनका सत्कार करते हुये कहा, "हे दशरथनन्दन! तुम्हारे दर्शन करके मैं कृतार्थ हुआ। तुम जब तक चाहो, इस आश्रम में निवास करो। यह सर्वथा तुम्हारे योग्य है। इसलिये वनवास की पूरी यहीं रह कर व्यतीत करो।" मुनि वाल्मीकि के आतिथ्य के लिये आभार प्रकट करते हुये राम बोले, "इसमें सन्देह नहीं कि यह रमणीक वन मुझे, सीता और लक्ष्मण हम तीनों को ही पसन्द है। परन्तु मैं यह नहीं चाहता कि मेरे यहाँ निवास करने से आपकी तपस्या में किसी प्रकार का विघ्न पड़े। इसलिये हम लोग पास ही कहीं पर्णकुटी बना कर निवास करना चाहेंगे।" फिर उन्होंने लक्ष्मण को आदेश दिया, "भैया, तुम वन से अच्छी, मजबूत लकड़ियाँ काट कर ले आओ। हम लोग इस आश्रम के निकट ही कहीं कुटिया बना कर निवास करेंगे।"