गुप्‍त गोदावरी- जो आज भी अबूझ पहेली बनी है

गुप्‍त गोदावरी- जो आज भी अबूझ पहेली बनी है

Tuesday, September 29, 2009

पर्यावरण से खिलवाड़ न करें

Sep 29, 11:20 pmबताएं
Twitter Delicious Facebook

चित्रकूट। पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नही दी जा सकती। चाहे वह कोई भी हो। पर्यावरण बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी। इसके लिये सरकार के साथ ही सभी जिम्मेदार लोगों को आगे आना पड़ेगा। यह बातें काशी से एक दिवसीय दौरे पर यहां आये विश्व व्यापी गंगा सेवा अभियान के संयोजक स्वामी अविमुक्तानंद सरस्वती जी महाराज ने पर्यटक आवास गृह पर कहीं।

उन्होंने कहा कि गंगा व्यापार की वस्तु नही है। इसका व्यापार किसी भी दशा में उत्तरांचल सरकार को नही करने दिया जायेगा। कुंभ के समय बोतलों में बंद पानी को बेचने की उनकी योजना का हर स्तर पर साधू समाज विरोध करेगा। उत्तरांचल सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि एक तरफ बांध बनाकर सरकार पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है दूसरी तरफ गंगा के पानी को बेचने की योजना बना रही है। उन्होंने मंदाकिनी को गंगा का ही स्वरुप करार देते हुये कहा कि देश की समस्त नदियों व जलाशयों की हिफाजत करना हर एक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। उन्होंने गंगा को राष्ट्र नदी घोषित करने के लिये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई देते हुये कहा कि आगामी पांच अक्टूबर को गंगा नदी घाटी प्राधिकरण की प्रथम बैठक में गंगा के संरक्षण के लिये ठोस निर्णय लेने चाहिये।

No comments:

Post a Comment